बलियाः 22 में से कोरोना की 15 रिपोर्ट निगेटिव, एक जमाती की रिपोर्ट का इंतजार - बलिया में कोरना का मरीज
जिले से 22 कोरोना संदिग्ध व्याक्तियों का सैम्पल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया, जिनमें से 15 रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि तबलीगी जमात में शामिल एक व्यक्ति के रिपोर्ट का इंतजार जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.
बलियाःभारत में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना से जंग को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है. लॉकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके साथ ही कोरोना संदिग्ध लोगों को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके सैम्पल को वाराणसी में जांच के लिए भेजा जा रहा है.
7 रिपोर्ट का इंतजार
बलिया में 22 संदिग्धों के सैम्पल वाराणसी जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 15 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सास ली है. अभी भी 7 रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा की जा रही है.
व्यक्ति तबलीगी जमात में हुआ था शामिल
जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. पी. सिंह ने बताया कि 22 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर वाराणसी जांच को भेजा गया था. 7 रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है, जबकि शेष सभी जांच निगेटिव आई है. सीएमएस ने बताया कि जिन 7 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है उनमें से गड़वार थाना इलाके का एक जमाती भी शामिल है जो दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हुआ था.