बलिया/बस्तीःयूपी बोर्ड के इंटर की अंग्रेजी विषय पेपर लीक मामले में बलिया के नगरा से गिरफ्तार 15 अभियुक्तों को गुरुवार देर रात CJM कोर्ट में पेश किया गया. इस केस में 2 स्थानीय पत्रकारों को भी आरोपी बनाया गया है. आरोपी पत्रकार दिग्विजय सिंह का कहना है कि खबर छपने को लेकर द्वेषवश कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि DM की शिक्षा माफियाओं तक पहुंचने की बजाय बेकसूरों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
UP Board paper Leak Case: बलिया से गिरफ्तार 15 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश - board exam in bllia
यूपी बोर्ड के इंटर की अंग्रेजी विषय पेपर लीक मामले में 15 आरोपियों को बलिया कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं, बस्ती के एक कॉलेज में भी नकल का मामला सामने आया है.
UP Board paper Leak Case
वहीं, बस्ती जिले में बसपा नेता आलोक रंजन के कॉलेज में नकल का मामला सामने आया है. नगर बाजार में स्थित गौतम बुद्ध मुरारी देवी इंटर कॉलेज में लिखी हुई कई परीक्षा कापियों में 500-500 रुपये के नोट बरामद हुए हैं. कॉलेज में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा है. नगर थाने में प्रबंधक सहित दो बाबू पर एफआईआर दर्ज हुई है.