बलिया:कोरोना वायरस की घातक बीमारी के संक्रमण को लेकर बलिया में 14 दिनों तक क्वारंंटाइन में रहने के बाद अब यूपी के अलग-अलग जिलों से आए लोग अपने घर जा रहे हैं. बलिया जिला प्रशासन द्वारा इनके लिए राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही अगले 14 दिन तक अपने घरों में ही एकांतवास में रहने के लिए इन्हें कहा गया है.
क्वारंटाइन किए गए लोगों को भेजा जाएगा उनके घर. जनपद के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में 14 दिनों तक रहने के बाद जिले के बाहर के मजदूर वर्ग के लोगों को उनके घर भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा 136 लोगों को रोडवेज बस के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है.
सबसे खास बात है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी के कोई भी लक्षण इन लोगों में नहीं मिले. जिला प्रशासन ने इन लोगों को अपने घर में अगले 14 दिन तक खुद को क्वारंटाइन करने के लिए कहा है. इसके साथ ही सभी को हेल्थ चेकअप की रिपोर्ट भी दी गई है.
सदर तहसील के उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहने के बाद लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, जालौन, झांसी आदि जिलों के 136 लोगों को बसों के माध्यम से उनके घर भेजा जा रहा है. इसके साथ ही उनके खाने पीने के लिए आटा, चावल, तेल, चना, दाल और नमक भी दिया जा रहा है.
बलिया में ट्रैफिक पुलिस ने गाना गाकर कोरोना के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो
उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को घर भेजने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरीके से किया जाएगा. रोडवेज की एक बस में सिर्फ 30 लोगों को ही भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा गृह जनपद के मुख्यालय से इनको घर तक पहुंचाने के लिए सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारियों को बलिया डीएम के माध्यम से पत्र भी लिख दिया गया है. ताकि किसी को लॉकडाउन के दौरान घर पहुचने में असुविधा न हो.