उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में इस बार 13 हजार 437 युवा मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

प्रदेश के बलिया जिले में 19 मई को मतदान होने हैं. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र भी लगभग भेजे जा चूके हैं. इस बार जिले में 13 हजार 437 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. पिछले पांच वर्षों में जिले में 1लाख 36 हजार 655 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है.

By

Published : Apr 24, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

युद्ध स्तर पर चल रही हैं चुनाव की तैयारियां

बलिया : जिले में इस बार विशेष जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है. इसके चलते जिले में 18 से 19 वर्ष के करीब साढे़ 13 हजार मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं. 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के साथ-साथ, मतदाताओं को उनके पहचान पत्र पहुंचाने का काम भी अंतिम दौर में है.

युद्ध स्तर पर चल रही हैं चुनाव की तैयारियां

क्या है वोट का समीकरण?

  • बलिया में लोकसभा चुनाव सातवें चरण में 19 मई को होने हैं.
  • जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
  • लोकसभा चुनाव के लिए बलिया में इस बार 13 हजार 437 युवा मतदाता हैं.
  • इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है और ये पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • बलिया के 7 विधानसभा में करीब 23 लाख 58 हजार 606 मतदाता हैं.
  • इनमें 12 लाख 93 हजार 857 पुरुष मतदाता, 10 लाख 64 हजार 678 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर के 71 मतदाता हैं.
  • 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बलिया में करीब 22 लाख 21 हजार 951 मतदाता थे.
  • इनमें 12 लाख 23 हजार 505 पुरुष मतदाता और 9 लाख 98 हजार 294 महिला मतदाता शामिल थीं.
  • 2014 की तुलना में इस बार जिले में 1 लाख 36 हजार 655 अधिक मतदाता हैं.
  • इन नए शामिल हुए मतदाताओं में 70 हजार 532 पुरुष और 66 हजार 384 महिला मतदाता हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details