बलिया:जनपद में बुधवार को 117 नए कोरोना के मरीज मिले, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,557 पहुंच गई है. जिलाधिकारी ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में कड़ाई से लॉक डाउन का पालन कराने के अधीनस्थों को निर्देश दिए.
बलिया में अचानक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद शहरी इलाकों में कोविड-19 के मरीज अधिक मिले. धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 117 नए मरीज और पाए गए, जिसके बाद जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 823 पहुंच गई है.
21 हजार से अधिक लोगों का भेजा गया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर जिले में अब तक 1,557 कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जबकि जिले से 21,140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 19,123 रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है. इस रिपोर्ट में 17,566 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 2,017 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.