बलिया:जिले के सिटी हॉस्पिटल के नजदीक बना ओवरब्रिज लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. कुछ दिन पहले हल्की सी बारिश से ओवरब्रिज की सड़क 10 फीट धंस गई थी. ब्रिज की मरम्मत के नाम पर जिला प्रशासन ने केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया है. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
बीते सप्ताह सोमवार को ही ओवरब्रिज के दक्षिण छोर पर स्थित ज्वाइंट के हिस्से में लगभग तीन फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा गड्ढा बन गया था. अभी जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, तब तक गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश में ब्रिज के ज्वाइंट हिस्से में लगभग आधा हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया. एहतियात बरतते हुए जिला प्रशासन ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग करा दिया. प्रशासन ने सिर्फ बलुई मिट्टी गड्ढे में डाल दी है, लेकिन लोगों के लिए खतरा अभी भी बना हुआ है.