उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bahraich में दो किशोरियां अगवा, आरोपी युवकों का मकान फूंकने पहुंचे लोग - बहराइच में किडनैपिंग

बहराइच में दो युवकों ने दो किशोरियों को अगवा करने का आरोप लगा है. इसके बाद घटना से नाराज बहुसंख्यक समाज आरोपियों के मकान को फूंकने की कोशिश की. घटना के 3 दिन बाद भी किशोरियों का कुछ अता-पता नहीं चला.

Kidnaping In Bahraich
Kidnaping In Bahraich

By

Published : Mar 14, 2023, 8:28 AM IST

बहराइचःजिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बहनों को किडनैप कर लिया गया. किडनैपिंग का आरोप समुदाय विशेष के युवकों पर लगा है, जिन्होंने शनिवार को 4 पहिया वाहन से उन्हें अगवा किया. घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से महिला समेत 4 आरोपी फरार हैं. किडनैप की गई नाबालिग चचेरी बहनें हैं.

पीड़ित पिता ने बताया कि 11 मार्च को उसकी 17 वर्षीय बेटी और उसके भाई की 16 वर्षीय बेटी को गांव निवासी इम्तियाज और छोटकऊ ने एक महिला के सहयोग से किडनैप कर लिया. वो चार पहिया वाहन से आए थे. उन्होंने उनकी एक अन्य छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और 3 दिन बीतने के बाद भी बेटियों का कुछ पता नहीं चला.

वहीं, सोमवार को घटना से नाराज बड़ी संख्या में लोग आरोपियों के घर पहुंच गए और उनका मकान फूंकने का प्रयास किया. इससे गांव में तनाव फैल गया. काफी संख्या में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. पुलिस अधीक्षक ने रानीपुर थानाध्यक्ष को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और अपहृत चचेरी बहनों को बरामद करने का निर्देश दिया.

प्रभारी निरीक्षक शिव नाथ गुप्ता ने बताया कि एक महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर बहनों को बरामद कर लिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःRape in Basti: कट्टे के दम पर किशोरी से गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details