बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र के वासी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब अपने खेत पर काम करके घर वापस लौट रहे युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई. युवक के पीठ में गोली लगी है.
राजनीतिक रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या. युवक के परिजनों का कहना है कि मृतक युवक खेत से जानवरों को लेकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह अभियुक्तों के दरवाजे पर पहुंचा, उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से उस पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली लगने से युवक की मौत हो गई. दबंगों ने घंटों शव को उठाने नहीं दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से उठया.
एसपी ने बताया कि प्रधानी की रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के संबंध में 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनमें से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त की गई लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें-बहराइच के जंगल में मिला वृद्ध का शव, तीन महीने से घर से था लापता
प्रधानी और राजनीतिक रंजिश के कारण हरदी थाना क्षेत्र के वासी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक