बहराइच :जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक की हत्या कर उसका शव खेत में फेंक दिया गया है. इस सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह पूरा मामला कोतवाली नानपारा के ग्राम बेलवा का है. यहां एक युवक की हत्याकर उसके शव को खेत मे फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दी. सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल भानुप्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम ननका उर्फ हलीम था. उसके पिता का नाम बदलू खां है. युवक की उम्र लगभग 21 साल थी. बीती मंगलवार की रात्रि 11 बजे से वो अपने घर से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं भी कुछ पता नहीं चला. बुधवार की दोपहर बाद गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर राधामोहन सिंह के सरसोंं के खेत में गांव के कुछ युवकों ने एक शव पड़ा देखा.