उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में तेंदुए ने युवक पर किया हमला, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज - तेंदुए के हमले से युवक घायल

यूपी के बहराइच में एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत में सुधार हो रहा है.

तेंदुए के हमले से युवक घायल, man injured by leopard attack.
तेंदुए के हमले से युवक घायल.

By

Published : Mar 17, 2020, 11:01 AM IST

बहराइच:जिले के जंगल से सटे इलाकों में ही नहीं मैदानी क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत है. थाना हुजूरपुर क्षेत्र में घास काटने गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, यहां हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

तेंदुए के हमले से युवक घायल.

जाने पूरा मामला

  • मामला हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रायपुर शिवाला का है.
  • यहां घास काटने गए हनुमान पर तेंदुए ने हमला कर दिया.
  • चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
  • ग्रामीणों ने हनुमान को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया.
  • हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
  • डॉक्टरों का कहना है कि हनुमान की हालत में सुधार हुआ है.

यह भी पढ़ें-जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का डॉक्टर ने निजी अस्पताल में किया ऑपरेशन

हनुमान नाम के एक युवक को इलाज के लिए लाया गया था. लोगों का कहना है कि उस पर तेंदुए ने हमला किया था. यहां उसका इलाज चल रहा है, फिलहाल हालत में सुधार है.
- डॉ. शिवम मिश्रा, ईएमओ इमरजेंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details