बहराइच : जिले में सोमवार की सुबह फखरपुर ब्लॉक के बौंडी कस्बे में घाघरा की कछार से तेंदुए ने दस्तक दे दी. खेत में पेड़ों की पत्तियां बुहार रहे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. युवक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौंडी में प्राथमिक उपचार हुआ, इसके बाद उसे सीएचसी फखरपुर भेजा दिया गया.
दो युवकों पर तेंदुए ने किया हमला, गांव में दहशत - दो युवकों पर तेंदुए का हमला
बहराइच के फखरपुर ब्लॉक में तेंदुए का आतंक बढ़ गया है. पहले तो तेंदुए ने खेत में पेड़ों की पत्तियां बुहार रहे एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं इसके आबादी में घुसकर एक और युवक को घायल कर दिया.
दरअसल फखरपुर ब्लॉक का बौंडी कस्बा घाघरा नदी के किनारे स्थित है. सोमवार की सुबह बौंडी गांव निवासी मुशर्रफ (25) पुत्र अमानत अली अलाव जलाने के लिए पेड़ों की पत्तियां बुहारने अपने खेत गया था. वह पत्तियां बुहार ही रहा था कि अचानक तेंदुए ने उसके ऊपर हमला कर दिया. उसके चेहरे समेत शरीर पर तेंदुए के पंजे के काफी निशान मिले. किसी तरह घायल मुशर्रफ को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौंडी ले गए. पीएचसी प्रभारी डॉ. अतिउर्रहमान ने बताया कि घायल मुशर्रफ का प्राथमिक उपचार करके उसे इलाज के लिए सीएचसी फखरपुर भेजा गया है.
वहीं कुछ देर बाद तेंदुआ राजकीय हाई स्कूल बौंडी परिसर के पीछे आ गया. इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है. छात्र-छात्राओं में भी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी ने छात्र छात्राओं को घर जाने के लिए अनुमति दे दी. ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल कम रहे इसके मद्देनजर थानाध्यक्ष बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. बावजूद इसके तेंदुआ आबादी में घुस आया और यहां खड़े दिनेश आर्य (26) पुत्र बच्चू पर भी हमला कर दिया. ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दिनेश को बचाया. तेंदुए का आबादी में आतंक जारी रहा. डीएफओ बहराइच मनीष कुमार सिंह ने कहा कि टीम भेजी जा रही है जल्द तेंदुआ पकड़ा जाएगा.