बहराइच : जिले में ऑक्सीजन की किल्लत से लगातार कोविड मरीजों की मौत हो रही है. इससे आम आदमी परेशान है. ऐसे में बहराइच जिले में नौजवानों की एक टीम ने आगे आकर मदद की. जिले के मोहल्ला सलारगंज के रहने वाले सरवर अली, सादाब खान, सलमान और उनके दोस्तों ने मिलकर बहराइच जिला चिकित्सालय के L 1 वार्ड को ऑक्सीजन मशीन भेंट की है. ये मशीन प्रतिदिन 64,500 लीटर ऑक्सीजन देगी. इसे हरियाणा से मंगवाया गया है. इस मशीन से 17 से 18 लोगों की जान बचाई जा सकती है. ऑक्सीजन मशीन पाकर अस्पताल प्रशासन से लेकर मरीज और उनके तीमारदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
युवाओं ने जिला अस्पताल को भेंट की ऑक्सीजन मशीन - youth give oxygen machine
बहराइच में ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे जिला अस्पताल को युवाओं की एक टोली ने ऑक्सीजन मशीन भेंट की है. इस मशीन से प्रतिदिन 64,500 लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है.
ऑक्सीजन मशीन