बहराइच: जिले के शिवपुर थाना खैरीघाट के गंगा सिंह बेली में एक युवक नदी पार कर खगई पुरवा में राशन लेने गया था. वहां से लौटते समय नदी में पानी बढ़ गया और वह डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण के लिए बहराइच भेज दिया है.
नदी में डूबने से एक युवक की मौत
जिले के शिवपुर थाना खैरीघाट के गंगा सिंह बेली में एक युवक नदी पार कर खगई पुरवा में राशन लेने गया था. वहां से लौटते समय नदी में पानी बढ़ गया और वह नदी पार करने लगा. जिसके कारण वह डूब गया. काफी देर तक जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने नदी के किनारे एक शव को तैरते देखा. आस-पास के लोगों ने शव की पहचान करने की कोशिश की, तो उस शव की पहचान प्रमोद कुमार निवासी बेली के रूप में की गई.