बहराइचः जनपद के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि युवक सट्टेबाजी करता था. सट्टेबाजी में किसी बड़ी हार के कारण ही युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया होगा. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
तीन लाख के सट्टे में डूबा था युवक
बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला डिगिहा में उस समय सनसनी फैल गई, जब 19 वर्षीय सतीश ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसके भाई ने सट्टेबाजी के चंगुल में फंसकर आत्महत्या की है. उसे कुछ लोग तीन लाख रुपये के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, जिसको लेकर वो काफी परेशान था. वह घर पर अक्सर उस बात को लेकर रोया करता था. मैंने उसे खूब समझाया, लेकिन वह नहीं माना और हमें छोड़कर चला गया.