बहराइचः कोतवाली देहात क्षेत्र के गाड़ियनपुरवा में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़कर युवक के शव को बाहर निकाला.
घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या - body of a young man found at home in bahraich
बहराइच में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों के मुताबिक मृतक और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह तनाव में था.
घरेलू विवाद बनी आत्महत्या की वजह
मृतक युवक के भाई लल्लन निषाद का कहना है कि उसका भाई रविवार शाम को घर वापस लौटकर आया. उन्होंने बताया कि उसकी शादी हो गई है. मृतक के भाई के मुताबिक उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था. जिसे लेकर उसकी पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी. मृतक के भाई ने बताया दोनों के बीच आए दिन कहा-सुनी होती रहती थी.
'जल्द होगा मामले का खुलासा'
सीओ टीएन दुबे ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. सीओ ने बताया शुरुआती जांच में घरेलू वजह सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.