बहराइच: फखरपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से चिकित्स्कों ने हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में घायल इस्लाम के भाई इदरीस ने बताया कि उसका भाई पिकअप गाड़ी खड़ी करके घर आ रहा था. तभी अचानक पीछे से किसी ने उस पर जानलेवा हमले के इरादे से गोली चला दी. गोली लगने से इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी. आनन-फानन में पहुंचे परिजन घायल इस्लाम को लेकर बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचे. अस्पताल में हल्का होश में आने पर इस्लाम ने बताया कि उस पर गोली दिलबाग नाम के युवक ने चलाई है. अस्पताल में चिकित्स्कों ने हालत नाजुक देख इस्लाम को लखनऊ रेफर कर दिया.