उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: खेत में शौच करने के विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

यूपी के बहराइच जिले में खेत में शौच करने के विवाद में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
मामूली विवाद पर दबंगों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Aug 7, 2020, 8:45 PM IST

बहराइच: जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं. थाना मटेरा क्षेत्र के मलुहा भकुरहा में मामूली विवाद पर दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से युवक को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का कसूर बस इतना था कि वह खेत में शौच कर रहा था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मामूली विवाद पर दबंगों ने युवक को मारी गोली.

बहराइच जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के मलुहा भकुरहा में खेत में शौच करने को लेकर विवाद में दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से युवक पर फायर कर दिया. इसमें अपने भाई को बचाने के लिए दौड़े युवक के भाई को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्राम मलुहा भकुरहा निवासी मुकेश ने बताया कि वह गांव के ही लव कुमार के खेत में शौच करने गया था, जिससे नाराज लव कुमार उसे गोली मारने वाला था, लेकिन उसे बचाने के लिए आए भाई को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मुकेश कुमार का कहना है कि घायल युवक की दबंगों से कोई रंजिश नहीं है. उसका कसूर बस इतना था कि वह उनके खेत में शौच करने चला गया था.

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सीओ नानपारा और थाना मटेरा पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा किया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि थाना मटेरा क्षेत्र के ग्राम मलुहा भकुरहा में राजू उर्फ राकेश पुत्र जय बहादुर चौहान को उनके गांव के ही लव कुमार पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह एवं रोहित पुत्र लव कुमार के द्वारा दो नाली लाइसेंसी बंदूक से फायर कर घायल कर दिया गया है. राजू उर्फ राकेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में घायल की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 112/2020 धारा 323/504/307 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी लव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना में इस्तेमाल दो नाली बंदूक को बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details