उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में युवक की गोली मारकर हत्या - बहराइच में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक खेत की रखवाली कर रहा था. मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

young man shot dead in bahraich
बहराइच में युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 7, 2020, 3:28 PM IST

बहराइच: उत्तर प्रदेश में लचर हुई कानून व्यवस्था और अपराधियों के मन से निकल चुके खाकी का खौफ का आलम ये है कि अपराधी बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामला जनपद के मुर्तिहा इलाके के बेझा गांव का है, जहां खेत की रखवाली कर रहे 22 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

खेत की रखवाली करने गया था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रजीत यादव मंगलवार देर रात खेत पर गया हुआ था, जहां उसे गोली मार दी गई. हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा गांव के ही युवक पर आरोप लगाया गया है. हालांकि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बहराइचः बहू को पिटने से बचाना ससुर को पड़ा भारी, बेटे ने घोंपा चाकू

एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मुर्तिहा थाना के बेझा गांव में चंद्रजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक चंद्रजीत यादव के भाई परमजीत यादव ने बताया कि दो-चार दिन पहले मृतक का और गांव के ही रहने वाले गुड्डू यादव के बीच विवाद हो गया था, जिसके कारण गुड्डू यादव ने मृतक चंद्रजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले में विवेचना प्रचलित है.

विपिन कुमार मिश्रा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details