बहराइच: उत्तर प्रदेश में लचर हुई कानून व्यवस्था और अपराधियों के मन से निकल चुके खाकी का खौफ का आलम ये है कि अपराधी बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ताजा मामला जनपद के मुर्तिहा इलाके के बेझा गांव का है, जहां खेत की रखवाली कर रहे 22 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
खेत की रखवाली करने गया था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रजीत यादव मंगलवार देर रात खेत पर गया हुआ था, जहां उसे गोली मार दी गई. हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा गांव के ही युवक पर आरोप लगाया गया है. हालांकि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बहराइचः बहू को पिटने से बचाना ससुर को पड़ा भारी, बेटे ने घोंपा चाकू