बहराइचः जिले के फखरपुर थाना छेत्र के अंतर्गत मरौचा स्थित युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. कानून के भय से बेखौफ हुए हत्यारों ने जनपद बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
कानून के भय से बेखौफ हुए हत्यारों ने जनपद बहराइच के फखरपुर इलाके में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
हत्यारों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है और उसके शव को सड़क के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया. अज्ञात युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हालांकि की अभी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक की शिनाख्त को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. आस-पास के ग्रामीण से पूछताछ के जरिए पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह का कहना है कि हत्या के हर पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का अनावरण किया जाएगा.