उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने सरयू नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी - युवक ने सरयू नहर में छलांग लगा दी

यूपी के बहराइच में बुधवार शाम एक युवक ने सरयू नहर में छलांग लगा दी. अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. मौके पर मौजूद गोताखोर और पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.

युवक ने सरयू नहर में लगाई छलांग
युवक ने सरयू नहर में लगाई छलांग

By

Published : Feb 17, 2021, 10:31 PM IST

बहराइच: जिले के रुपैडिहा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक सरयू नहर में कूद गया. युवक की पहचान मिटूठू (40) निवासी चिकनिया के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से संतुलित नहीं था.

मिट्ठू के भाई ने बताया कि बुधवार शाम मिट्ठू अपनी बीवी के साथ दवा लेने के लिए बाजार गया था. वह मानसिक रूप से परेशान था. बाजार से लौटते समय उसने जैकेट उतार कर नहर में छलांग लगा दी. मौके पर पुलिस फोर्स और गोताखोर मौजूद हैं. गोताखोरों ने तलाशी भी ली, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है. नहर के सभी गेट को बंद कर दिया गया है. गोताखोरों की तलाश अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details