उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - crime news 2020

बहराइच जिले में देहात थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक शव बरामद की है. पुलिस ने शव का शिनाख्त अनिल पाल के रूप में की और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी.

etv bharat
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Feb 28, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:48 PM IST

बहराइच: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में गोंडा मार्ग से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. शव के सीने पर ट्रैक्टर के पहियों के निशान हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत ट्रैक्टर से कुचलने के कारण हुई है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि नगरौर निवासी एक ट्रैक्टर मालिक ने अनिल पाल की हत्या कर शव को झाड़ियों में छिपा दिया था.

पुलिस ने परिवार वालों को दी जानकारी
मृतक अनिल पाल के पिता हरीराम पाल का कहना है कि ट्रैक्टर मालिक ने मेरे लड़के को बुलाकर ट्रॉली पर ईंट लदवाकर ले गए. ईंट डिलीवरी करने के बाद वापस आते समय रेलवे क्रॉसिंग के पास बुद्धू नाम के ड्राइवर ने अनिल पाल को ट्रैक्टर से कुचलने के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया. फिर पुलिस को सूचना दी कि एक शव यहां पड़ी है, लेकिन मुझे या मेरे परिवार वालों को कोई सूचना नहीं दी. फिर रात 2 बजे पुलिस का फोन आया, तब पता चला.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या हुई 42, पीड़ितों से उप राज्यपाल ने की मुलाकात

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details