उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

यूपी के बहराइच में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 5, 2021, 10:20 PM IST

बहराइच: जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मामला बौंडी थाना क्षेत्र के मूसेपट्टी गांव का है. कैसरगंज थाना क्षेत्र के कंडैला गांव का रहने वाला अब्दुल रहमान शुक्रवार को अपने बहनोई के घर जा रहा था. तभी मूसेपट्टी गांव के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी.

ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया. घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसओ एसआई अरविंद कुमार वर्मा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि मृतक के भाई मोहम्मद रहमान की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details