बहराइच :कैसरगंज थाना क्षेत्र के बेलना पारा में रविवार देर रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
बेटी के जन्मदिन पर पिता की करंट से मौत, दूसरे की हालत गंभीर - बहराइच में करंट से युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
दरअसल, सोमवार को बेलनापारा निवासी मनोज कुमार यादव (24) की बेटी कोमल का पहला जन्मदिन था. इसलिए रविवार को अखंड पाठ का आयोजन किया गया था. मनोज कुमार घर में सजावट के लिए बिजली की झालर लगवा रहे थे. वहीं जनरेटर में कुछ खराबी आ गई थी तो मकेनिक उसे ठीक कर रहा था. मनोज कुमार झालर के तार को हाथ में पकड़े हुआ था, इसी दौरान बिजली आ गई. कंरट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गए, जिससे मनोज की मौके पर मौत ही गई, जबकि दूसरा युवक मेराज अहमद निवासी रमवापुर रघुबीर सिंह भी बुरी तरह झुलस गया. घायल को आनन फानन में सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. बेटी के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई.