उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमार मां को देखने आ रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में कोहराम - Bahraich Kotwali Nanpara

बहराइच के असवामोहम्मदपुर निवासी युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Dec 12, 2022, 5:10 PM IST

बहराइच:जनपद के कोतवाली नानपारा के अंतर्गत असवामोहम्मदपुर निवासी युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बीमार मां को देखने घर आ रहा था. इसी दौरान ट्रेन से उसका पैर फिसल गया और मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नानपारा के अन्तर्गत असवामोहम्मदपुर निवासी ननखऊ का सबसे छोटा बेटा सोमनाथ मुंबई में रहकर एक कंपनी में श्रमिक का कार्य करता था. घर आना जाना काम हो पता था. कोई पर्व या अन्य जरूरत पर ही घर आता था. एक माह पूर्व मुंबई से घर आया था. कुछ दिन रुककर चला गया. लेकिन इसी दौरान मां की तबीयत खराब हो गई. इसके चलते वह घर आ रहा था. तभी युवक का चलती ट्रेन से पैर फिसल गया और उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-शुगर मिल न चलने से गन्ना किसानों में उबाल, पानी की टंकी पर चढ़कर किया बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details