उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः एल-1 फैसिलिटी के रूप में उपयोग में लाया जायेगा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज - बहराइच एल वन अस्पताल

यूपी के बहराइच जिले में एल-1 फैसिलिटी के रूप में उपयोग में लाया जायेगा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, उत्पन्न विषम परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर एल-1 फैसिलिटी के रूप में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बभनी को उपयोग में लाया जायेगा. यहां पहले 100 बेड की क्षमता विकसित की जायेगी. जिसे आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जायेगा.

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा एल वन अस्पताल
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा एल वन अस्पताल

By

Published : Jul 30, 2020, 1:46 PM IST

बहराइच : जिले के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को एल-1 फैसिलिटी के रूप में उपयोग में लाया जायेगा. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, उत्पन्न विषम परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर एल-1 फैसिलिटी के रूप में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बभनी को उपयोग में लाया जायेगा. यहां पहले 100 बेड की क्षमता विकसित की जायेगी. जिसे आवश्यकतानुसार विस्तारित किया जायेगा.

जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों के साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रिसिया के भवन का निरीक्षण किया.

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त साफ-सफाई, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था कर भवन को एल-1 फैसिलिटी के रूप में संचालित कराना सुनिश्चित करें. इसके अलावा श्री कुमार ने भवन में सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित किये जाने का निर्देश दिया.

इस भवन को एल-1 फैसिलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने से बड़ी सुविधा हो जाएगी. क्योंकि बहराइच में लगातार कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए अब कोरोना अस्पतालों में बेड की किल्लत हो जाएगी.

इसलिए इस कॉलेज के कोरोना हॉस्पिटल के हो जाने से 100 अतिरिक्त कोरोना मरीजों को भर्ती करने की सुविधा हो जाएगी. जिससे जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. इस एल-1 फैसिलिटी अस्पताल के बन जाने से मरीजों को भर्ती करने की जो किल्लत सामने आ रही थी वह किल्लत अब दूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details