उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बाटेंगी अनाज: डीएम - pm modi

बहराइच जिले में अब गरीबों को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अनाज बाटेंगी. यह निर्णय जिले के डीएम डीएम शंभु कुमार ने लिया. उन्होंने मिशन शक्ति के तहत इन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिया है.

बहराइच में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बाटेंगी अनाज: डीएम
बहराइच में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बाटेंगी अनाज: डीएम

By

Published : Mar 14, 2021, 6:49 AM IST

बहराइच: जिले के डीएम शंभु कुमार व सीडीओ कविता मीना ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम फहराने वाली 14 महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृतिपत्र बांटा. इनमें तीन महिलाओं को कोटा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीएम ने कहा कि आने वाले समय में मिशन शक्ति के तहत ऐसी कई महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा.

वहीं, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहीं विकास खंड चित्तौरा से रेनू देवी, गुड़िया देवी, दुर्गा देवी, हेमादेवी, अंजनी देवी, सुषमा देवी, चांदनी देवी, राधा देवी सहित आठ महिलाओं को जिला ग्राम विकास अभिकरण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास भी मुहैया कराया गया. आपूर्ति विभाग ने ब्लॉक बलहा की उजाला प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की सरिता देवी, ब्लॉक मिहींपुरवा के गंगा स्वयं सहायता समूह की अंजू देवी व ब्लॉक पयागपुर की गणेश प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की सुषमा देवी को कोटाधारक प्रमाणपत्र वितरित किया गया. राजस्व विभाग ने नगर क्षेत्र की अंजली देवी, ब्लॉक तेजवापुर के शेखदहीर की कमला देवी व जगतापुर की कमलापति को वरासत प्रमाणपत्र वितरित किया गया.

इस मौके पर सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, डीएसओ आनंद प्रताप, एसडीएम नानपारा सूरज पटेल, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार, डीपीओ जीडी यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details