बहराइच: जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र स्थित संकलपा गांव के पास दंपति बाइक से निमंत्रण के लिए दूसरे गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में एक जानवर आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर जानवर से टकराई गई और पति-पत्नी गिर गए. पति फौजदार को तो सामान्य चोटें आईं, लेकिन पत्नी किस्मतुल के सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बहराइच: सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत - खैरीघाट थाना क्षेत्र
यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे दंपति की बाइक एक जानवर से टकरा गई. इस घटना में सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति जख्मी हो गया.
सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:-ट्रंप ताज विजिट: गूगल टैंगिग से होगी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा, पेंटागन से भी रखी जाएगी नजर