बहराइच :जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को अकेली पाकर दो युवकों ने घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को महिला के परिजन खेत में काम करने गए थे और वह घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर गांव निवासी काशीरम और नानबाबू घर में घुस गए और बारी-बारी महिला के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं घटना के बारे में किसी को बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.