उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः घर में अकेली थी महिला, बदमाशों ने गोली मार की हत्या - महिला की हत्या

यूपी के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत रमवापुर में महिला की घर में घुस कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि जब महिला घर में अकेली थी, तभी घर के अंदर घुस कर बदमाशों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी.

etv bharat
महिला की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Feb 24, 2020, 3:25 PM IST

बहराइचः जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत रमवापुर में महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि महिला घर पर अकेली थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एसपी सिटी ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

महिला की गोली मारकर हत्या.

जिले के थाना कैसरगंज क्षेत्र के रमवापुर में उस समय सनसनी फैल गई. जब ग्राम निवासी दीनबंधु वर्मा के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार महिला घर पर अकेली थी. घटना की सूचना पर कैसरगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कैसरगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर ग्राम पंचायत में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बोले, बाल और महिला अपराध पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता

विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पति की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की जांच पड़ताल के लिए कॉल डिटेल्स निकाले जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए हैं. कॉल डिटेल्स निकाले जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस शीघ्र घटना का खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details