उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: जमीन के विवाद में युवती की गला काटकर हत्या - todays latest news

यूपी के बहराइच जिले में गुरुवार को सगे भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीनी विवाद में युवती की हत्या
जमीनी विवाद में युवती की हत्या

By

Published : May 8, 2020, 1:37 AM IST

बहराइच:हरदी थाना क्षेत्र के दहाव के माधवपुरवा में गुरुवार को सगे भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में एक युवती की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए.

एक पक्ष के राजमंगल, राजमन, राजदेव व दूसरे पक्ष के दशरथ, देवमन के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हसिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवती की हसिये से गला काटकर हत्या कर दी गई.

एएसपी ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी के दिए निर्देश
घटना की सूचना पाकर एएसपी रवींद्र कुमार सिंह सीओ शंकर प्रसाद यादव एसओ शिवानंद प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद एएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
-शिवानंद प्रसाद यादव, एसओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details