बहराइच:हरदी थाना क्षेत्र के दहाव के माधवपुरवा में गुरुवार को सगे भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में एक युवती की हसिया से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना में पांच लोग घायल हो गए.
एक पक्ष के राजमंगल, राजमन, राजदेव व दूसरे पक्ष के दशरथ, देवमन के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हसिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवती की हसिये से गला काटकर हत्या कर दी गई.