उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर FIR - दहेज की खातिर हत्या

यूपी के बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित खुटेहना गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है.

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत.
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत.

By

Published : Sep 16, 2020, 7:26 PM IST

बहराइच:जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के खुटेहना गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार वालों के मुताबिक विवाहिता अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई. इसके बाद मृतका के घर वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

जिले के थाना विशेश्वरगंज के गांव महेश्वरी पुरवा दाखिला बंजरिया निवासी राम मनोहर ने अपनी बेटी मीरा देवी का विवाह थाना पयागपुर क्षेत्र के खुटेहना निवासी अजय कुमार चौहान के साथ किया था. मृतका के पिता राम मनोहर ने बताया कि उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था. लेकिन दहेज लोभी ससुराली जनों द्वारा उनकी बेटी से निरंतर दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. पीड़ित पिता का आरोप है कि दहेज के खातिर ही उनकी बेटी की हत्या की गई है.

सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया कि मीरा देवी (24 वर्ष) नाम की महिला अपने कमरे में मृत पाई गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की लिखित तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details