उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के मायके जाने पर महिला मित्र के साथ रह रहा था पति, पकड़े जाने पर जमकर हुई पिटाई - बहराइच में महिला का हाईवोल्टेज ड्रॉमा

बहराइच में एक मजेदार घटना हुई. एक शख्स एक महिला मित्र के साथ कई दिन से अपने घर में रह रहा था. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. इसकी भनक जब पत्नी को मिली तो वह मायके से अपने भाइयों के साथ घर आई, इसके बाद पति की जमकर पिटाई की.

बहराइच
बहराइच

By

Published : Jun 14, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 9:02 AM IST

बहराइच में हाईवोल्टेज ड्रॉमा

बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र में एक पति को पत्नी की गैरमौजूदगी में महिला मित्र को घर में रखना महंगा पड़ गया. पत्नी की गैरमौजूदगी में किसी महिला के साथ पति के घर में मौजूद होने की सूचना पर पत्नी अपने भाइयों के साथ मायके से ससुराल आ गई. पत्नी के समय से पूर्व घर पहुंचने पर पति के होश उड़ गए. फिर क्या था. जमकर हंगामा हुआ और लात घूसों की बौछार हो गई. पति की महिला मित्र ने कमरा बंद कर अपने को सुरक्षित किया. लेकिन, पति को पत्नी के मायके वाले ने जमकर पीटा. घंटों हाईवोल्टेज ड्रॉमा चलता रहा.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर थाने चली गई. वहां पति को मायूस और भावुक देख पत्नी का मन पिघल गया और उसने इस शर्त के साथ सुलह कर ली कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे. पति धर्म का पालन करते हुए पत्नी के साथ रहेंगे. महिला मित्र से कोई संबंध नहीं रखेंगे.

घटना के संबंध में पीड़ित पत्नी ने बताया कि वह शिक्षिका है और उसका पति सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उन्होंने बताया कि वह बीमार थी और मायके चली गई थी. उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली कि उनका पति किसी लड़की को लाकर छह-सात दिनों से घर में रखे है. सूचना पर वह अपने मायके से यहां पहुंची और पति को गैर महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. महिला ने बताया कि उसके पति के फोन पर इस महिला का फोन आता रहता था, जिसे वह अपना दोस्त बताते थे.

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के काछिन टोला निवासी विजयलक्ष्मी सहायक अध्यापक है. उनकी तैनाती श्रावस्ती के प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में है. विजयलक्ष्मी का विवाह सिंचाई विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर रवि मौर्या के साथ हुआ है. पति-पत्नी कोतवाली देहात के सेवंथ डे स्कूल के निकट नलकूप कॉलोनी के सरकारी आवास में रहते हैं. ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते विजयलक्ष्मी अपने मायके रायबरेली गई थी.

रवि मौर्य अपनी प्रेमिका के साथ पांच दिनों से रह रहा था. इसकी भनक किसी तरह पत्नी विजयलक्ष्मी को लगी. इस पर विजयलक्ष्मी अपने भाई और चाचा के साथ बहराइच के लिए रवाना हुई. जिला मुख्यालय पहुंचते ही शिक्षिका कोतवाली देहात पुलिस के साथ पति के सरकारी आवास पहुंच गई. सरकारी आवास में पति झांसी निवासी युवती के साथ मौजूद मिला. इस पर पत्नी और साले आग बबूला हो गए. सभी ने रवि मौर्य की जमकर पिटाई की.

यह भी पढ़ें:एक्स गर्लफ्रेंड के प्रेमी ने की थी हत्या, पढ़िए लव, ब्रेकअप, ब्लैकमेलिंग और मर्डर की खौफनाक कहानी

Last Updated : Jun 14, 2023, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details