बहराइच:जिले के मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी विंग के बाहर सड़क पर प्रसव पीड़िता तड़पती रही. स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाने के बावजूद कोई महिला को सड़क से उठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए नहीं आया. न ही उनके परिवार को स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. इसके बाद सड़क पर मौजूद महिलाओं ने चादर से घेरकर सड़क पर ही महिला का प्रसव कराया.घटना की सूचना के बाद सीएमएस के निर्देश पर महिला को सड़क से उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.
प्रसव पीड़िता को नहीं मिला स्ट्रेचर
एक तरफ सरकार आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकारी उदासीनता के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है. बहराइच के मेडिकल कॉजेल के मैटरनिटी विंग के बाहर प्रसव पीड़िता सड़क पर तड़पती रही, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने न उसे स्ट्रेचर उपलब्ध कराई और न ही उसे अंदर लाने में मदद की.