बहराइच: जिले के बौंडी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के चश्मदीद गवाह भाई ने अपने जीजा पर दवा खिलाकर मारपीट करने के बाद हत्या का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कर लिया.
जानकारी देते मृतका के परिजन. इसे भी पढ़ें :- जंगल ले जाकर महिला डॉक्टर से 3 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी फरार
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत-
- बौंडी थाना क्षेत्र की पुष्पा का विवाह हरदी थाना क्षेत्र के उमेश कुमार से मई माह में हुआ था.
- रक्षाबंधन के अवसर पर पुष्पा अपने मायके आई हुई थी और बाद में उमेश भी ससुराल चला आया.
- पुष्पा के पिता अपने छोटे बेटे रामू, बेटी पुष्पा और दामाद को घर पर छोड़कर बाहर गए हुए थे.
- वापस लौटने उन्होंने देखा कि घर में बेटी पुष्पा का शव पड़ा है.
- मृतका के छोटे भाई ने बताया कि जीजा ने दीदी को दवा खिलाई और फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बौंडी थाना क्षेत्र के बड़हिन पुरवा में एक नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.
-रविंद्र सिंह, एएसपी ग्रामीण