बहराइच: जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कच्ची दीवार ढह गई. दीवार के मलबे में दबी 41 वर्षीय सहीदिया बानो की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
मलबे में दबने से महिला की मौत
बहराइच: जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कच्ची दीवार ढह गई. दीवार के मलबे में दबी 41 वर्षीय सहीदिया बानो की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
मलबे में दबने से महिला की मौत
मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हुसैन बख्श नरैनापुर का है. शुक्रवार सुबह कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सहीदिया बानो के घर में एक माह पूर्व आग लग गई थी, इससे उनका घर जलकर जर्जर हो गया था. शुक्रवार की सुबह सहीदिया बानो अपने घर की सफाई कर रही थी. उसी दौरान जर्जर भवन की मिट्टी की कच्ची दीवार उनके ऊपर गिर गई.
परिजनों ने आस पास के लोगों को मदद के लिए बुलाया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मलबे से निकाला गया. घायल महिला को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौक पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.