उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bahraich में बाइक की टक्कर से महिला की मौत - बहराइच की खबरें

बहराइच में सड़क हादसे में बाइक की टक्कर से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर मौके पर मौत

By

Published : Mar 6, 2023, 4:28 PM IST

बहराइच: जनपद के कोतवाली नानपारा के पास भारत नेपाल हाइवे हाड़ाबशारी के पास खेत से मिट्टी लेने जा रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, रहीसा निवासी बशहारी खेत से मिट्टी लेने जा रही थी. रास्ते में नानपारा से अगैय्या चौराहा जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में रहीसा की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहे नानपारा के क़िला मोहल्ला मिश्रा हाता निवासी साजिद व हादी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक अलग-अलग जा गिरे. बाइक गड्ढे में चली गई. दुर्घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया. प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने हादसे में घायल हुए दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

नानापारा में भी सड़क हादसा
दूसरी ओर टोल प्लाजा में नानपारा के पास कार औऱ बाइक की आमने-सामने आ गई. बाइक को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई. इसमें बाइक सवार महिला घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां, उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details