उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: जंगल में मिली 20 वर्षीय युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जंगल में एक अज्ञात युवती का शव नग्नअवस्था में बरामद हुआ है. मृतक युवती का चेहरा जला हुआ है, जिससे युवती की पहचान नहीं हो पा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
नग्नावस्था में मिला युवती का शव.

By

Published : Jan 18, 2020, 1:26 PM IST

बहराइच: जिले के कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के ग्राम नौबना में अज्ञात युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि पहचान छिपाने के लिए युवती के चेहरे को ऐसिड से जलाया गया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह.

जिले की कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के ग्राम नौबना में खैर के जंगल के किनारे एक अज्ञात युवती की लाश नग्नावस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह शौच के लिए निकले लोग जंगल के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती की नग्न अवस्था में लाश देखकर दंग रह गए उसका चेहरा जला हुआ था. युवती के चेहरे को एसिड डालकर जलाने की आशंका जताई जा रही है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. चेहरा जला होने के कारण युवती की पहचान नहीं हो सकी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- सीपीए सम्मेलन में हुई चर्चा से लोकतांत्रिक प्रणाली को मिलेगी मजबूती: लोकसभा अध्यक्ष

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि नौबना ग्राम पंचायत में जंगल के किनारे एक अज्ञात युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली है, जिसका चेहरा झुलसा हुआ है. युवती की पहचान कराई जा रही है. मौके पर पहुंचे कई लोगों से युवती की पहचान कराई गई, लेकिन कोई उसे पहचान न सका. उन्होंने कि युवती की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details