बहराइच :जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र में आज आम के पेड़ से एक अज्ञात युवती का शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर कब्जे में ले लिया है और पहचान का प्रयास कर रही है.
पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवती का शव - अज्ञात युवती का शव
बहराइच में खैरी घाट थाना क्षेत्र में आम के पेड़ से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
कमलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी महसी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को ग्राम चौगाई में नानु खान नामक एक युवक के खेत में आम के पेड़ से एक अज्ञात युवती का शव लटके होने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवती के शव को नीचे उतारकर पहचान के लिए उसे मर्चरी में रखवा दिया है. वह लड़की की पहचान करने में जुटी है.