बहराइच:जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के चंदनपुर निपनिया में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराली जनों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बहराइच: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप - फंदे पर मिला युवती का शव
यूपी के बहराइच जिले में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता राम सागर ने बताया कि बेटी के ससुराली जनों ने दहेज की मांग न पूरी होने पर उनकी बेटी को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया. उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर देकर दोषी ससुराली जनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
सीओ नरेश सिंह ने बताया कि थाना पयागपुर क्षेत्र के चंदनपुर निपनिया में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर मिलने की सूचना है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी की दहेज के खातिर हत्या कर दी गई है. इस संबंध में पुलिस ने अपराध संख्या 372/20 धारा 498a/304 बी/3/4 डीपी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.