बहराइचः चितौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मछियाही की एक महिला पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डेढ़ साल से ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक का चक्कर काटती रही, लेकिन उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन सका था. इस पर जन सुनवाई के दौरान डीएम ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को तलब कर महिला को प्रमाण पत्र दिलवाया.
डेढ़ साल से महिला लगा रही थी चक्कर
पीड़ित महिला का कहना है कि वह पति के मरने के बाद से अभी तक छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सरकारी कार्यालय जाती है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मृत्यु प्रमाण पत्र के अभाव में उसे किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला. इसके लिए उसने ऑनलाइन आवेदन भी किया था.