बहराइच: जिले के थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलवा के मजरा चक पुरवा में शनिवार को 22 वर्षीय महिला सुमन यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आठ महीने पहले कंडेला ग्राम के मजरा दलही पुरवा निवासी बद्री यादव की पुत्री सुमन का विवाह चिलवा निवासी राजेश के साथ हुआ था, जबकि पति और सास की आए दिन प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली.
बहराइच: सास और पति से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी - कैसरगंज थाना क्षेत्र का मामला
बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में पति और सास के प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की.
सास और पति से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी.
भाई अवध राम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
इस मामले में दोषी सास रामा देवी और उसके पति राजेश यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
-संजय सिंह, थाना प्रभारी