उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, दहेज हत्या का आरोप - bahraich woman murder

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद किया गया. महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए, थाने में मामला दर्ज कराया.

etv bharat
महिला की हत्या.

By

Published : Jun 16, 2020, 4:04 PM IST

बहराइच:जिले के खैरी घाट इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसी के कमरे में मिला है. सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बार-बार दहेज की मांग कर रहे ससुराल वालों ने मिलकर हत्या की है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गहनता से छानबीन में जुट गई है.

ससुरालियों पर दहेज मांगने का आरोप
मृतका के भाई प्राहलादी का कहना है कि उसकी बहन को प्रताड़ित करने के बाद हत्या की गई है. ससुराल पक्ष के लोग बार-बार दहेज और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं मिलने पर ससुरालियों ने महिला को प्रताड़ित किया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र सिंह का कहना है कि थाना खैरी घाट क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकता पाया गया है. महिला के परिजनों का आरोप कि उसकी हत्या की गई है, जिसके संदर्भ में तहरीर प्राप्त हो गई है. मामला पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details