उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में योगी जी आपके विधायक का रिश्तेदार हड़प रहा है मेरी जमीन: पीड़िता

बहराइच में एक महिला ने बीजेपी विधायक के रिश्तेदार पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. कहा कि कई बार न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 4:06 PM IST

बहराइच: योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति (Yogi government zero tolerance policy) पर काम कर रही है. भू माफियाओं और दबंगों के ऊपर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी के विधायकों के रिश्तेदारों का कहर आम जनता पर बरप रहा है. इसी कड़ी में बहराइच से एक मामला सामने आया है. यहां मोहल्ला घसियारीपुरा की रहने वाली कंचन सिंह का आरोप है कि उसकी जमीन पर पड़ोस के ही रहने वाले नगर विधायक अनुपमा जयसवाल के रिश्तेदार संजय जयसवाल जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं.

जानकारी देते हुए पीड़ित महिला

पीड़िता कंचन सिंह ने बताया कि नगर विधायक के रिश्तेदार द्वारा उनकी जमीन के भूभाग पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसको लेकर उन्होंने बहराइच के आला अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई. लेकिन मामला सत्ता पक्ष का होने के कारण दबता चला गया और न्याय नहीं मिला, जिसके चलते शुक्रवार को वह परिवार सहित कलेक्ट्रेट परिसर आई और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

बता दें कि, इसके साथ ही पीड़िता कंचन सिंह सहित पूरा परिवार धरने पर बैठ गया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो वे पूरा परिवार आत्मदाह कर लेंगें.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस में मांगे सुझाव, पार्टी कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष ने लगवाया बॉक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details