बहराइच:लॉकडाउन के दौरान बहराइच में अनोखी शादी हुई. जहां दुल्हन को लेने दूल्हे के साथ सिर्फ चार बाराती पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शादी की रस्में हुईं.
बहराइच: लॉकडाउन में पांच बारातियों संग दुल्हन हुई विदा - सोशल डिस्टेंसिंग
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की रस्में हुईं. लॉकडाउन की वजह से दूल्हे सहित मजह पांच बाराती ही दुल्हन को विदा कराने पहुंचे.
लॉकडाउन की वजह से सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है. वहीं थाना रानीपुर अंतर्गत ग्राम रत्तापुर निवासी कलीम के पुत्र अलीम की शादी रानीपुरवा निवासी मुनसरिम की बेटी से 7 मई को होनी तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी में बड़ा आयोजन नहीं किया जा सका. इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दूल्हे सहित मजह पांच लोग दुल्हन को विदा कराने पहुंचे.
मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह सादगी के साथ संपन्न हुआ. परिजनों का कहना है कि शादी के लिए तैयारियां की गईं थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में सादगी के साथ शादी संपन्न कराई गई.