उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: जंगली हाथियों का आतंक, पुजारी की झोपड़ी को किया तहस-नहस - bahraich news in hindi

बहराइच जिले में कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांवों में जंगली हाथियों का कहर जारी है. नेपाल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने हनुमंत मंदिर के पुजारी अलंबरदार बाबा की झोपड़ी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. हनुमंत मंदिर के पुजारी अलंबरदार बाबा ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

elephant terror
elephant terror

By

Published : Apr 7, 2020, 10:20 AM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गावों में जंगली हाथियों का कहर जारी है. नेपाल से आए जंगली हाथी के झुंड द्वारा जंगल के किनारे के गांवों में झोपड़ियों को तहस-नहस करने और फसलों को नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आते रहते हैं. वन विभाग के प्रयास के बावजूद जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है.

जंगली हाथियों का आतंक.

ताजा मामला कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत ग्राम बिछिया का है, जहां जंगली हाथियों के जोड़े ने आबादी के किनारे जंगल से सटे हनुमंत मंदिर के पुजारी अलंबरदार बाबा की झोपड़ी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. हनुमंत मंदिर के पुजारी अलंबरदार बाबा ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

हनुमंत मंदिर के पुजारी लंबरदार बाबा ने बताया कि भोर में 4:00 बजे दो हाथियों के जोड़े ने आकर उनकी झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया. खाद्यान्न सामग्री को भी हाथियों ने नष्ट कर दिया. बाबा ने बताया कि शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने टीन और पीपा बजाकर किसी तरह से हाथियों को वहां से भगाया.

वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पहुंच गई. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक किया और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details