बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गावों में जंगली हाथियों का कहर जारी है. नेपाल से आए जंगली हाथी के झुंड द्वारा जंगल के किनारे के गांवों में झोपड़ियों को तहस-नहस करने और फसलों को नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आते रहते हैं. वन विभाग के प्रयास के बावजूद जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ताजा मामला कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत ग्राम बिछिया का है, जहां जंगली हाथियों के जोड़े ने आबादी के किनारे जंगल से सटे हनुमंत मंदिर के पुजारी अलंबरदार बाबा की झोपड़ी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. हनुमंत मंदिर के पुजारी अलंबरदार बाबा ने किसी तरह अपनी जान बचाई.