उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गिरिजापुरी में जंगली हाथियों का उत्पात, घर ढहाए - बहराइच हिंदी समाचार

बहराइच के गिरिजापुरी में मंगलवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान हाथियों ने तीन मकान ढहा दिए और कई लोगों के घर में रखा सामान तहस-नहस कर दिया.

हाथियों ने मचाया उत्पात.
हाथियों ने मचाया उत्पात.

By

Published : Jan 27, 2021, 10:58 PM IST

बहराइच :जिले के गिरिजापुरीक्षेत्र में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने तीन मकान ढहा दिए और घरों में रखा सामान तहस-नहस कर दिया.

इन लोगों के घरों में हुआ नुकसान

गिरिजापुरी क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी में जंगली हाथियों ने मंगलवार रात को सी टाइप के कक्ष में रहने वाले रामनगीना की दीवार ढहा दी. इसके अलावा टीन शेड और घर में रखे बक्से को नष्ट कर दिया. पड़ोस मे रहने वाले रवि प्रताप की भी दीवार तोड़ दी. इसके अलावा हरिराम के घर की खिड़की तोड़ दी. किसी तरह लोग अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकले. लोगों ने आवाज लगाई तो आसपास के लोग मशाल जलाकर बाहर निकल आए और पटाखे दागे. इसके बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ भाग गया.

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में पूरी रात हाथियों की आवाज गूंजती रही. सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इलाके में हुए नुकसान का आंकलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details