उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टस्कर हाथी का उत्पात जारी, दो घर गिराए - बहराइच में हाथियों का तांडव

बहराइच में बुधवार की रात एक टस्कर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया था. हाथी ने घर में रखे गृहस्थी के सामान और अनाज को भी नुकसान पहुंचाया. लोगों ने किसी तरह शोर मचाकर हाथी को भगाया. एक के बाद एक हाथियों के दिखाई पड़ने से लोगों में खौफ है.

हाथियों का तांडव
हाथियों का तांडव

By

Published : Jan 28, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 7:46 PM IST

बहराइच: बिछिया कतर्नियाघाट रेंज में कैलाशनगर टेढ़िया गांव में बीती रात जंगल से निकलकर आए एक टस्कर हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जंगल से सटे गांव में टस्कर हाथी घुस गया और ग्रामीण परशुराम और चौधरी के घर को गिरा दिया. हाथी ने घर में रखे गृहस्थी के सामान और अनाज को भी नुकसान पहुंचाया. लोगों ने शोर मचाकर हाथी को भगाया. एक के बाद एक हाथियों के दिखाई पड़ने से लोगों में खौफ है. गुरुवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सदर बीट इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया. उन्होंने बताया कि जो भी नुकसान हुआ है, उसका उचित मुआवजा दिया जाएगा.

एक दिन पहले भी मचाया था बवाल

सिंचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में मंगलवार रात को भी हाथियों ने उत्पात मचाया था. हाथियों के झुंड ने तीन मकानों को तोड़ दिया था. वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत आने वाली ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ रहना हमारे लिए खतरों से खाली नहीं है. फिर भी हम सब बेबस हैं. सिंचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में मंगलवार रात हाथियों के झुंड ने तीन मकानों को अपना निशाना बनाया था.

Last Updated : Jan 28, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details