उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का तांडव, साइकिल सवार को उठाकर पटका - man injured attacked by wild elephant

नेपाल के रास्ते बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में आए जंगली हाथियों का तांडव आसपास के इलाके में जारी है. सोमवार की रात झाड़ियों के बीच छुपे हाथी ने रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार को उठाकर पटक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का तांडव
कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का तांडव.

By

Published : Mar 17, 2020, 1:01 PM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांवों में जंगली हाथियों के तांडव से ग्रामीण भयभीत हैं. नेपाल से आए जंगली हाथियों ने जंगल से सटे गांवों में घुसकर फसलों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. सोमवार की रात थाना सुजौली क्षेत्र के भवानीपुर में जंगली हाथी के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जंगली हाथी ने साइकिल सवार को उठाकर पटका.

जंगली हाथियों के बढ़ते हमले से ग्रामीण भयभीत

कतर्नियाघाट वन्यजीव और उसके आसपास के इलाकों जंगली हाथियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जंगली हाथियों से ग्रामीणों की जान को खतरा बना हुआ है. वन ग्राम भवानीपुर निवासी गोकरन सोमवार की जंगल के रास्ते अपने घर भवानीपुर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में झाड़ी से निकले हाथी ने उसे साइकिल सहित उठाकर पटक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.

हालांकि वन विभाग लोगों को वन्यजीवों के हमलों से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है

हाथी के हमले में घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उसे सांस लेने में परेशानी है. उसकी हालत गंभीर है.

डॉक्टर खुर्शीद अहमद ईएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details