बहराइच: कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग से सटे गांवों में जंगली हाथियों के तांडव से ग्रामीण भयभीत हैं. नेपाल से आए जंगली हाथियों ने जंगल से सटे गांवों में घुसकर फसलों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. सोमवार की रात थाना सुजौली क्षेत्र के भवानीपुर में जंगली हाथी के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जंगली हाथियों के बढ़ते हमले से ग्रामीण भयभीत
कतर्नियाघाट वन्यजीव और उसके आसपास के इलाकों जंगली हाथियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जंगली हाथियों से ग्रामीणों की जान को खतरा बना हुआ है. वन ग्राम भवानीपुर निवासी गोकरन सोमवार की जंगल के रास्ते अपने घर भवानीपुर वापस लौट रहा था. तभी रास्ते में झाड़ी से निकले हाथी ने उसे साइकिल सहित उठाकर पटक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.