उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार - बहराइच की खबर

बहराइच के फखरपुर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय भेजा गया है.

बहराइच
बहराइच

By

Published : Mar 21, 2021, 10:22 PM IST

बहराइच : फखरपुर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय भेजा गया है. आरोपी कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ेंः दहेज लोभियों ने मारपीट कर तीन सगी बहनों को घर से निकाला बाहर

ये बोले अधिकारी
थानाध्यक्ष श्याम देव ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से दुष्कर्म हुआ था. मामले में थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी नूर आलम के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार को वांछित के कदियापुर मोड़ के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसआई विजय कुमार गुप्ता, आरक्षी रामदेव प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया गया. पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details