उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना के विरुद्ध जंग में जुटे किसान पीजी कॉलेज के रेंजर्स और रोवर्स - किसान पीजी कॉलेज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह के भ्रम की स्थिति है. ऐसे में किसान पीजी कॉलेज के रोवर्स और रेंजर्स लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मास्क वितरित करने का काम कर रहे हैं.

बहराइच
ग्रामीणों में बांटा मास्क

By

Published : Jun 3, 2020, 8:01 AM IST

बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कॉलेज के रोवर्स, रेंजर्स लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के अभियान में जुटे हैं. यह लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं. वहीं जरूरतमंदों में मास्क वितरण करने का अभियान भी चला रहे हैं.

जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करने और ग्रामीणों को सुरक्षित करने के लिए किसान पीजी कॉलेज के रोवर्स एंड रेंजर्स स्वयं मास्क सिलकर गांव में बच्चों तथा ग्रामीणों को बांट रहे हैं. केडीसी यूनिट के रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रोवर्स रेंजर्स मुख्यालय से इस बात के निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाएं.

जागरूकता अभियान के साथ-साथ रोवर्स देवेश कुमार पाल ने मास्क सिलना शुरू किया और उसे ग्रामीण बच्चों और वयस्कों में बांटना शुरू किया. देवेश पाल का कहना है कि अब तक वह साढे चार सौ लोगों को मास्क बांट चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उनका कहना है कि सामूहिक रूप में लोगों के साथ कोरोना के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रहे थे, लेकिन ग्रामीणों से उनका इस कदर लगाव हो गया है कि उन्होंने मास्क सिलकर उन्हें बांटने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details